April 25, 2025

बैंक व सरकारी एजेंसियां ​​समन्वय से करें ऋण प्रस्तावों को मंजूरी – तृणाल फुलझेले की अपील

गढ़चिरौली, (जिमाका) 23वां: चूंकि गढ़चिरौली एक महत्वाकांक्षी और नक्सल प्रभावित जिला है, इसलिए बैंक और सरकारी तंत्र को लाभार्थियों के चयन, ऋण स्वीकृति और वितरण के लिए समन्वय में काम करना चाहिए और उद्देश्यों को पूरा करना चाहिए और इसके लिए एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है। जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, गढ़चिरौली त्रिनल फुलज़ेले द्वारा अनुरोध किया गया था। जिला कार्यबल समिति के सुझावानुसार कलेक्टर संजय मीणा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण प्रस्ताव करते समय आवश्यक परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने एवं बैलेंस शीट रीडिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला आर. प्रशिक्षण केंद्र, हॉल बैंक ऑफ इंडिया, कॉम्प्लेक्स, गढ़चिरौली का आयोजन 19 जनवरी, 2023 को जिला उद्योग केंद्र, महिला आर्थिक विकास निगम और नाबार्ड, गढ़चिरौली के सहयोग से किया गया था। इस कार्यशाला में जिला बैंक समन्वय, महिला आर्थिक विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अतुल पवार ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्टेट बैंक गढ़चिरौली के छठवें मैनेजर विक्रांत गेडाम ने मुख्य रूप से प्रोजेक्ट रिपोर्टिंग में इस्तेमाल होने वाले तकनीकी बिंदुओं पर गहन मार्गदर्शन दिया और बैलेंस शीट रीडिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री कांबले, मुख्य प्रबंधक (ऋण) स्टेट बैंक ने ऋण स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी, श्री सोरेते महाप्रबंधक (ऋण) गढ़चिरौली जिला केंद्रीय बैंक ने ऋण स्वीकृत करते समय बैंक के परिप्रेक्ष्य और विचार किए जाने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी दी उत्पाद की कीमत निर्धारित करते समय उद्यमी। विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक के प्रबंधक श्री गजानन मद्येश्वर ने सकारात्मक दृष्टिकोण और ग्राहक अनुभव पर मार्गदर्शन दिया और बैंक और जिला उद्योग केंद्र के बीच समन्वय पर अपनी स्थिति प्रस्तुत की।
तत्पश्चात महाप्रबंधक अतुल पवार ने ऑनलाइन प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं ऋण आवेदन पर प्रदर्शन किया। खादी ग्रामोद्योग मंडल के निरीक्षक श्री गेदाम ने इसमें सहयोग किया। तत्पश्चात सचिन देवताले ने योजना के बारे में मार्गदर्शन दिया तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपस्थित लोगों को डायरी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री घुमारे, मेश्राम खेडेकर, टेकाम, गोटमारे, गेदाम ने किया।अंत में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, गढ़चिरौली ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!